कबीरधाम
जिला पंचायत चार मे धूमधाम से मनाया गया होली पर्व , राजेश्वरी महेंद्र धृतलहरे ने परिवार के सदस्यों और क्षेत्र वासियों के साथ मनाया होली त्योहार

जिला पंचायत चार मे धूमधाम से मनाया गया होली पर्व , राजेश्वरी महेंद्र धृतलहरे ने परिवार के सदस्यो और क्षेत्र वासियों के साथ मनाया होली पर्व
कवर्धा ; जिला पंचायत सदस्य राजेश्वरी महेंद्र धृतलहरे ने 14 मार्च 2025 को सुबह से ही परिवार के सदस्यों के साथ होली मनाई ओर क्षेत्र के लोगों ने गुलाल लगाकर जिला पंचायत सदस्य राजेश्वरी महेंद्र धृतलहरे को होली की बधाई दी और राजेश्वरी ने भी गुलाल लगाकर होली की बधाई दी । कार्यकर्ताओं और लोगों ने भी होली धूमधाम से मनाया । पकवान और मिठाई खाकर होली पर्व धूमधाम से मनाया । जिला पंचायत 4 में गांवों में होली की धूम दिखी और बच्चे सहित पूरा परिवार होली मनाते हुए दिखे ।