कबीरधाम
कवर्धा शहर में गुटखा खाकर कही भी आखिर क्यों थूक देते थे , महिलाएं और परिवार परेशान
कवर्धा शहर में गुटखा खाकर कही भी आखिर क्यों थूक देते थे , महिलाएं और परिवार परेशान कवर्धा ; कवर्धा शहर में अधिकतर दुकानों में गुटखा खाते हुए समान खरीदते है और ना इधर देखते है ना उधर देखते है गुटखा खाकर थूक फेक देते है और बाल बाल बचते है लोग । रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति ने यह बंद तभी होगी जब गुटखा बिकने पर बैन लगेगा तभी सार्थक होगी । युवाओं में गुटखा खाने की आदत भविष्य में कैंसर के लिए खतरा साबित हो सकता है और कही ना कही अब समय आ गया की गुटखा बिक्री बंद होना चाहिए छात्राओं ओट महिलाओं ने कही ।