दुर्ग
डीपीएस चौक हनुमान मंदिर में सुबह सुबह दिखी श्रद्धालुओं की भीड़

डीपीएस चौक हनुमान मंदिर में सुबह सुबह दिखी श्रद्धालुओं की भीड़
भिलाई ; सुबह से ही आज डीपीएस चौक हनुमान मंदिर मे दिखी श्रद्धालुओं की भीड़ । अंकित कुमार , गौरव ठाकुर , अमन साहू ने बताया की भगवान हनुमान जी की पूजा करने से मन को शांति मिलती है और अच्छा लगता है पॉजिटिव विचार आते है । टीचर प्रमिला भगत और टीचर कल्पना द्विवेदी, आरती महिपाल , माधुरी बिजुरिया ने बताया की मन को शांति मिलती है और बहुत अच्छा लगता है । श्रदालुओं ने अगरबती जलाकर नारियल चढ़ाकर दिया जलाकर पूजा अर्चना की । श्रद्धालुओं ने बताया की मंगलवार और शनिवार की आते है और कई श्रद्धालुओं ने बताया की प्रदीदिन हर सुबह हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा करते है ।