कबीरधाम
जिला पंचायत कबीरधाम सभापति पूर्णिमा मनीराम साहू ने पोड़ी गांव पहुंचकर विभिन्न दुर्गा पांडालों में विराजित दुर्गा मां की पूजा की
जिला पंचायत कबीरधाम सभापति पूर्णिमा मनीराम साहू ने पोड़ी गांव पहुंचकर विभिन्न दुर्गा पांडालों में विराजित दुर्गा मां की पूजा की
कवर्धा….. जिला पंचायत सभापति पूर्णिमा मनीराम साहू ने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पोड़ी के शीतला माता मंदिर में एवं दुर्गा पंडाल में देवी मां दुर्गा की पूजा और और क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि कि कामना किया साथ में ग्रामवासियों के साथ भेंट मुलाकात किया साथ सरपंच मोतीराम साहू , जयराम साहू वरिष्ठ कार्यकर्ता दिलीप श्रीवास्तव अनिल पाली , सहित भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ निष्ठावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।