महिला जिला पंचायत सदस्य बनेगी जिला पंचायत उपाध्यक्ष , पढ़ी लिखी महिलाओं में भी चर्चा का दौर शुरू
महिला जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनेगी , पढ़ी लिखी महिलाओं में भी चर्चा का दौर शुरू
कवर्धा : निर्वाचित प्रमाणपत्र मिलने के बाद पढ़े लिखे महिलाओं में चर्चा का दौर शुरू की बीजेपी संगठन महिला जिला पंचायत सदस्य को जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनाकर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छात्राओं और महिलाओं को सबसे बड़ी खुशी दे सकती है ऐसी भी चर्चा होती हुई दिख रही है । महिलाओं में देखा जाय तो जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राजेश्वरी धृतलहरे की 18692 मतों की जीत कबीरधाम जिले में ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में इस बड़ी जीत की चर्चा हो रही है तो क्या बीजेपी संगठन उपाध्यक्ष की टिकट देगी । महिलाओं में दूसरा नाम पूर्णिमा साहू जिला पंचायत सदस्य जो दस हजार मतों से जीती है और दीपा ध्रुवे 8000 मतों से ज्यादा मतों से जीती है । खासकर शिक्षित महिला को जिम्मेदारी देनी चाहिए जिससे की महिलाएं अपनी बात रख सके और छात्राएं अपनी समस्याओं ओर हितों को लेकर चर्चा कर सके । लेकिन अध्यक्ष में कैलाश चंद्रवंशी और ईश्वरी साहू की चर्चा खूब हो रही है । पूर्व में कांग्रेस से सीमा अगम अनंत और पुष्पा साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष रही है ओर जनता में भी चर्चा होती हुई दिख रही है की बीजेपी से इस बार महिला जिला पंचायत उपाध्यक्ष होगी । वैसे फिलहाल अभी कुछ तय नहीं हुआ है लेकिन जनता के बीच चर्चाओं का दौर कवर्धा , पोड़ी , इंदौरी , धरमपुरा और पांडातराई , मोहगांव ओर पंडरिया में चाय पीते पीते लोग चर्चा करते रहते हुए दिखे और बस में लोग एक दूसरे से चर्चा करते हुए दिखे की आखिर अध्यक्ष उपाध्यक्ष का दावेदार कौन होगा ।