महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता टीम की फिजियोथैरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी का हुआ भव्य स्वागत



महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता टीम की फिजियोथैरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी का हुआ भव्य स्वागत
कवर्धा….महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता भारतीय टीम की फिजियोथैरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी बुधवार को अपने गृह जिले कवर्धा पहुंचीं। जहां उनका स्वागत किया गया। रायपुर रोड पहुंचने पर सतनामी समाज के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में जिलेवासियों ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया। आकांक्षा के सम्मान में स्वागत रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुरुघासीदास गुरुद्वारा पहुंची। वहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर गुरु घासीदास बाबा से आशीर्वाद लिया।
रैली में शामिल लोगों ने भारत माता की जय और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाते हुए माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। इसके बाद आकांक्षा ने कार से शहर भ्रमण किया और रास्ते में खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिनंदन स्वीकार किया। शाम को सर्किट हाउस में जिले के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उनका विशेष सम्मान किया। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।
खेल में अनुशासन और समर्पण सबसे जरूरी: आकांक्षा ने इस अवसर पर कहा कि मुझे अपने जिले में लौटकर बेहद अच्छा लग रहा है। जिस तरह प्यार और सम्मान मिला, वह अविस्मरणीय है। यह जीत सिर्फ खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि हर उस भारतवासी की है, जिसने टीवी के सामने बैठकर टीम की सफलता के लिए प्रार्थना की। यह संघर्ष और अनुशासन की जीत है। कहा कि अपने माता-पिता की आभारी हूं, जिनके सहयोग से मैं छत्तीसगढ़ से बाहर निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर काम कर पाई। अब यह जीत सिर्फ शुरुआत है, हमें पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराना है।
कड़ी मेहनत व अनुशासन ही सफलता की कुंजी है
कार्यक्रम के दौरान पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिले के खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आकांक्षा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने युवाओं सेअपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, खेल विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुखों और खेल प्रशिक्षकों ने आकांक्षा को सम्मानित किया।
ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह आयोजित
वहीं कवर्धा के पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। वहीं कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व सांसद डॉ. भूषणलाल जांगड़े, कलेक्टर गोपाल वर्मा, महिला आयोग के सदस्य सरला कोसरिया सतनामी समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलास चंद्रवंशी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सीमा अनंत राजमहंत शिव प्रसाद डिंडोरे भारत बर्मन खिलेश बंजारे विकाश कुमार सतीश रूपसिंह दाहिरे दुर्गा घृतलहरे विजय घृतलहरे श्याम टंडन, चंद्रहास देवसिंग मेहुल अगमदास अनंत, सहित कलाराम ज्योसना सत्यवंशी कमल बंजारे, प्रशांत जांगड़े, जीपी बघेल एस डी सत्यवंशी कुलदीप जांगड़े अभिनव सत्यवंशी, बगस टंडन, अमित लहरे, आनंद चन्द्रवंशी दिनेश बर्वे, रीना शर्मा बड़ी सहित संख्या में लोग उपस्थित रहे।