कबीरधाम

काउंसलिंग के माध्यम से बिखरते परिवार को टूटने से बचाती है महिला सेल

बालिका एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करती है विजया कैवर्त

काउंसलिंग के माध्यम से बिखरते परिवार को टूटने से बचाती है महिला सेल

बालिका एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करती है विजया कैवर्त

कवर्धा : पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार मैडम के निर्देशानुसार महिला सेल प्रभारी सउनि विजया कैवर्त व काउंसलर सीमा रानी कुर्रे एवं महिला सेल स्टाफ द्वारा सन् 2024 में 312 आवेदनों में काउंसलिंग कराया गया जिसमें 185 आवेदनों में दोनों परिवारों के मध्य समझौता करा कर बिखरते परिवार को काउंसलिंग के माध्यम से टूटने से बचाया गया,65 आवेदन में आवेदिका/ आवेदक को फैना देकर न्यायालय शरण जाने की सलाह दी गई ओर 52 आवेदनों में कार्यवाही हेतु संबंधित थाना को भेजा गया। महिला सेल प्रभारी विजया कैवर्त ने उक्त जानकारी देते हुए कहा की महिलाओं या बालिकाओं को कोई भी परेशानी आने पर दूरभाष नंबर 07741 232900 पर काल कर सकते है और डायल 112 ओर 100 नम्बर पर भी काल कर शिकायत की जानकारी दे सकते है । महिला सुरक्षा पर हमेशा फोकस रहता है और आसाजमिक तत्वों पर पैनी नजर रहती है । स्कूल , कालेज में महिला एवं बालिका सुरक्षा संबंधी जागरूकता का संदेश लगातार दिया जाता है । महिला सेल आफिस में बेहतर स्वच्छता दिखी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button