जिला पंचायत चुनाव : चुनाव में शिरकत करेगी महिलाएं , सुगबुगाहट शुरू
जिला पंचायत चुनाव : चुनाव में शिरकत करेगी महिलाएं , सुगबुगाहट शुरू
कवर्धा : कबीरधाम जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 9 से भाजपा से विजय लक्ष्मी तिवारी ओर भारती वैष्णव और कांग्रेस से जिला पंचायत 11 से श्रीमती पुष्पा होरी राम साहू ओर श्रीमती शिवरानी राम कुमार सिन्हा और जिला पंचायत 13 से कांग्रेस से चैतन्या रूपेंद्र वर्मा चुनाव लड़ सकते है जिसकी सुगबुगाहट शुरू होती हुई दिख रही है । कांग्रेस ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं की लगातार बैठक हो रही है और गांवों में दौरा भी करना शुरू करते हुए दिख रहे है । बस में छात्रा ने भी कहा की इस बार अधिक से अधिक महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलना बहुत अच्छी बात है ।