कबीरधाम

जिला पंचायत 12 , 13 , 14 से भाजपा से लडेंगे चुनाव , चर्चा जनमानस में

जिला पंचायत 12 , 13 , 14 से भाजपा से लडेंगे चुनाव , चर्चा जनमानस में
कवर्धा ; कबीरधाम जिले में जिला पंचायत सदस्य ओबीसी महिला होने के कारण जिला पंचायत सदस्य रागनी साहू भाजपा से लड़ सकती है जिसकी चर्चा गांवों में होती हुई दिख रही है । रागनी साहू एम ए पास भी है और अधिकतर लोगों की राय भी है की पढ़ी लिखी महिला के होने से विकास की रफ्तार भी तेज होगी । रागनी साहू की सादगी और विनम्रता की भी चर्चा गांवों में होती दिखी । खिलेश्वरी साहू के नामों की भी चर्चा होती दिख रही है । जिला पंचायत 12 से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुराज सिंह ठाकुर चुनाव लड़ेंगे पूरे कबीरधाम जिले में चर्चा शुरू हो गई है । जिला पंचायत 14 से भाजपा नेता रामकृष्ण साहू की चर्चा जनमानस में दिख रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button