साजा नगर से नगर अध्यक्ष चुनाव कौन लड़ेगा , चर्चा जनमानस में

साजा नगर से नगर अध्यक्ष चुनाव कौन लड़ेगा , चर्चा जनमानस में
साजा : :साजा नगर पंचायत में पान दुकान होटलों और चौक चौराहों में राजनेतिक चर्चा की शुरुवात हो गई है और नगर अध्यक्ष का चुनाव कौन लड़ेगा जिस पर लोगों में सुगबुगाहट हो रही है । बीजेपी से पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर टावरी , आयुष शर्मा , गंगाधर चांडक , हिमांशु वर्मा , बिसरू साहू , अरुण वर्मा और कांग्रेस से युवा कांग्रेस नेता बंटी जैन , पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल , पूर्व साजा महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोभा शर्मा , कृष्णा राठी , जनार्दन ठाकुर , मनीष वर्मा , प्रकाश सिन्हा , डेनिश यादव ओर कई नामों की अध्यक्ष की चर्चा होती हुई दिख रही है। स्वच्छता , विकास ओर भ्रष्टाचार , महंगाई और प्रत्याशी की छवि प्रमुखता से मुद्दा होगा ।
