कबीरधाम
जिला पंचायत चुनाव : होटलों में चाय पीते पीते सशक्त दावेदारी की चर्चा जोरो से
जिला पंचायत चुनाव : होटलों में चाय पीते पीते सशक्त दावेदारी की चर्चा जोरो से
कवर्धा : कबीरधाम जिला में चाय बेचने वाली दुकानों , होटलों ओर पान दुकान में चर्चा करते हुए लोग दिखे की जिला पंचायत आठ से संतराम धुर्वे और जिला पंचायत 14 से रामकृष्ण साहू ओर जिला पंचायत 14 से कांग्रेस से चोवा साहू सशक्त दावेदार हो सकते है चर्चा ओर सुगबुगाहट होती हुई लोगो में दिखी ।