ग्रामीणों ने जिलापंचायत सभापति दीपा दीदी को बीरन की माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया

ग्रामीणों ने जिलापंचायत सभापति दीपा दीदी को बीरन की माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया
कवर्धा : सभापति जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती दीपा -पप्पू धुर्वे जी ग्राम पंचायत बिरहुलडीह के आश्रित ग्राम कुंडापानी में राम जानकी, महामाया मंदिर में पहुंच कर पुजा अर्चना की और क्षेत्र वासियों के जिवन मे शांति सुख और समृद्धि आये जिसके लिए मनोकामना की! कुंडा पानी गांव में सभापति बनने के बाद पहली बार पहुंचने पर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सभापति श्रीमती दीपा -पप्पू धुर्वे जी को बीरन की माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया! जिला पंचायत सभापति दीपा धुर्वे जी ने उद्बोधन में कहा कि चारों तरफ़ जंगल से घिरे हुए गांव कुंडा पानी में इस तरह माता रानी की सेवा भव्य आयोजन में मुझे शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं दिल से समस्त ग्रामवासीयों को हृदय से आभार व्यक्त करती हूं! जिला पंचायत सभापति से ग्राम वासियों के द्वारा समुदायिक भवन कि मांग कि गई जिस पर दीपा धुर्वे जी ने समुदायिक भवन की सुकृति दी और समुदायिक भवन की सौगात की सुकृति पाकर ग्रामीणों ने दीपा दीदी को आभार व्यक्त किया! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत बिरहुलडीह के सरपंच श्रीमती बिंदा पनागर भाजपा कार्यकर्ता भाई नरेंद्र सोनवानी भाई मोहित मरावी जी सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे !
