कबीरधाम

अमृत सरोवर में ग्रामीणों ने मनाया 79वा स्वतंत्रता दिवस और ध्वजारोहण कर तिरंगा यात्रा के माध्यम से दिया एकता का संदेश

अमृत सरोवर में ग्रामीणों ने मनाया 79वा स्वतंत्रता दिवस और ध्वजारोहण कर तिरंगा यात्रा के माध्यम से दिया एकता का संदेश

महात्मा गांधी नरेगा योजना से निर्मित अमृत सरोवर बना सामाजिक समरसता का केंद्र

कवर्धा : कबीरधाम जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना द्वारा निर्मित अमृत सरोवर में ग्रामीणों ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया एवं सामाजिक समरसता वा एकता का संदेश देते हुए राष्ट्रीय पर्व की खुशियां आपस में बाटी है।उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष अमृत सरोवर में सभी राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ग्रामीण आपस में मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीणों ने मनरेगा योजना से निर्मित अमृत सरोवर में एक साथ मिलकर एकता का संदेश सभी को दिया है।

ज्ञात हो की आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में 113 अमृत सरोवर का निर्माण विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया गया है।अमृत सरोवर निर्माण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में जल संरक्षण एवं भू-जल संचय के साथ रोजगार के अवसर देते हुए सामाजिक समरसता को बढ़ाना है। अमृत सरोवर का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक से डेढ़ एकड़ के क्षेत्र में अथवा कहीं पर और अधिक बड़े स्थानो पर अमृत सरोवर (तालाब) का निर्माण किया गया है। सभी अमृत सरोवर जल संरक्षण की दिशा में कारागार सिद्ध हो रहा है। इसके निर्माण से गांव में भू-जल स्तर में वृद्धि करने में सहायता मिली है साथ ही अमृत सरोवर में विभिन्न समूहो द्वारा आजीविका की गतिविधियां संचालित की जा रही है जिसमें मछली पालन प्रमुख गतिविधियों के रूप में शामिल है।अब ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर वैकल्पिक आय का जरिया बन गया है। इसके साथ ही सभी राष्ट्रीय पर्व जैसे स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सहित अन्य महत्वपूर्ण दिवसों में ग्रामीण अमृत सरोवर में एक साथ उपस्थित होकर आपस में खुशियां बांटते हैं तथा अपने ग्राम पंचायत के विकास के लिए जरूरी विषयो पर चर्चा में भाग लेते हैं। सामाजिक समरसता भाईचारा एकता एवं अखंडता का पर्याय अमृत सरोवर सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर कबीरधाम श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि केंद्रीय एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में जल संरक्षण के अनेकों कार्य किए गए। इसी अनुक्रम में अमृत सरोवर भी बनाया गया है। अमृत सरोवर से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर एवं आजीविका के साधन प्राप्त हुए हैं और भू-जल संरक्षण जल संचय में मदद मिली है तथा यह स्थल ग्रामीणों को आपस में जोड़ता है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत सरोवर निर्माण से ग्रामीणों को बहुत लाभ हुआ है। रोजगार गारंटी योजना से बड़ी मात्रा में रोजगार के अवसर मिले और सभी ग्रामीणों को प्राकृतिक वातावरण एवं पर्यावरण के लिए जागरूक करने में मदद मिली है। इसके साथ ही राष्ट्र पर्व में एकता अखंडता एवं भाईचारे का संदेश भी सभी को दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button