वनमण्डल परिवार ने किया नए वनमंडलाधिकारी निखिल अग्रवाल का स्वागत
डीएफओ शशि कुमार की हुई भावभिनी विदाई

वनमण्डल परिवार ने किया नए वनमंडलाधिकारी निखिल अग्रवाल का स्वागत
डीएफओ शशि कुमार की हुई भावभिनी विदाई
कवर्धा :छ.ग. शासन के स्थानांतरण आदेश के तहत् आज दिनांक 01.05.2025 को श्री शशि कुमार (भा.व.से.) के द्वारा कवर्धा वनमंडल, कवर्धा का संपूर्ण प्रभार निखिल अग्रवाल (भा.व.से.) को सौंपा गया। निखिल अग्रवाल (भा.व.से.) 2021 बैच के अधिकारी है जिनका जशपुर वनमंडल से कवर्धा वनमंडल में वनमंडलाधिकारी के पद पर स्थानांतरण हुआ है। शशि कुमार (भा.व.से.) वनमंडलाधिकारी जशपुर वनमंडल, जशपुर का प्रभार ग्रहण करेंगे। वनमंडल परिवार के ओर से नये वनमंडलाधिकारी निखिल अग्रवाल (भा.व.से.) का स्वागत एवं शशि कुमार (भा.व.से.) को भावभिनी विदाई दी गयी।