प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत “मोर दुआर साय सरकार” अभियान के तहत जिला पंचायत सभापति दीपा धुर्वे खाम्ही गांव पहुंचकर पात्र हितग्राहियों से मुलाकात की
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत “मोर दुआर साय सरकार” अभियान के तहत जिला पंचायत सभापति दीपा धुर्वे खाम्ही गांव पहुंचकर पात्र हितग्राहियों से मुलाकात की
कवर्धा; प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत “मोर दुआर साय सरकार” अभियान के तहत सभापति जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती दीपा- पप्पू धुर्वे ग्राम खाम्ही पहुंचे जहां पात्र हितग्राहियों से मुलाकात की और श्रीमती सुशीला/रामायण एवं राधाबाई श्रीराम को मिले नए आवास से उनके चेहरों पर आए मुस्कान को देखकर ह्रदय में आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई । इस दौरान आवासहीन कच्चे मकान वाले परिवार से भी मुलाकात कर सर्वेक्षण किया और निर्माणाधीन आवासों की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा की*
प्रधानमंत्री आवास योजना ने देश के करोड़ों जरूरतमंद लोगों को पक्के आवास के सपनों को साकार कर उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने का अवसर दिया है*