प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकार से समृद्धि की संकल्पना को साकार किया जा रहा है : सीएम साय
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के नवनियुक्त प्रधिक्रित अधिकारी केदारनाथ गुप्ता के पदभार ग्रहण एवं अभिजनंदन समारोह मे सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकार से समृद्धि की संकल्पना को साकार किया जा रहा है : सीएम विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के नवनियुक्त प्रधिक्रित अधिकारी केदारनाथ गुप्ता के पदभार ग्रहण एवं अभिजनंदन समारोह मे सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए
भिलाई ; मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंदौर स्टेडियम मे छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के नवनियुक्त प्रधिक्रित अधिकारी केदारनाथ गुप्ता के पदभार ग्रहण एवं अभिजनंदन समारोह मे शामिल हुए और उन्हे शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले के फरसाबहार में अपेक्स बैंक की नई शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया और क्षेत्र वासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकार से समृद्धि की संकल्पना को साकार किया जा रहा है । उनकी प्रेरणा से प्रदेश के घर-घर को सहकारिता से जोड़ने का कार्य हमारी सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश के किसानों और ग्रामीण जनों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने की एक बड़ी पहल हमने इस वर्ष पंचायती राज दिवस से प्रारंभ की है। प्रदेश के 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र खोले गए हैं, जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत भवन में ही बैंकिंग सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि अगले पंचायती राज दिवस तक या सुविधा प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में उपलब्ध हो जाएगी, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ ने सहकारिता का बीजारोपण करने वाले महान विभूतियों को पुण्य स्मरण करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में श्री वामनराव लाखे और ठाकुर प्यारेलाल जैसे पुरोधाओं ने सहकारिता की नींव रखी जिसका विकसित स्वरूप आज हम सभी देख रहे हैं। यह वर्ष सहकारिता का अंतरराष्ट्रीय वर्ष है और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रयासों से निश्चित रूप से इस क्षेत्र में चमत्कारिक परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के अथक प्रयासों से प्रदेश के किसानों के जीवन में खुशहाली आई है। पूरे देश में वे पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने प्रति एकड़ 21 क्विंटल और 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय ने सहकारिता को राज्य के अंतिम गांव तक पहुंचाने का कार्य किया है। अपेक्स बैंक प्रदेश में 40000 करोड रुपए के टर्नओवर के साथ सबसे शक्तिशाली संगठन है और इसके माध्यम से अब तक 7500 करोड रुपए का ऋण किसानों को उपलब्ध कराया गया है । पदभार ग्रहण समारोह मे सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, राजस्व मंत्री टंकराम
वर्मा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ,विधायक राजेश मूणत, विधायक अनुज शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक सुनील सोनी, विभिन्न निगम मंडलों के अध्यक्ष, अपर मुख्य सचिव सहकारिता सुब्रत साहू , अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक के एन कांडे और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
