कबीरधाम
बोड़ला में पीएचई ऑफिस में शान से लहराया तिरंगा , उप अभियंता टोमन कुंजाम ने किया ध्वजारोहण

बोड़ला में पीएचई ऑफिस में शान से लहराया तिरंगा , उप अभियंता टोमन कुंजाम ने किया ध्वजारोहण
कवर्धा ; बोड़ला में पीएचई ऑफिस में उप अभियंता टोमन लाल कुंजाम ने ध्वजारोहण किया । राष्ट्रपिता बमहात्मा गांधी जी की पूजा कर अधिकारी कर्मचारियों ने नमन किया । ध्वजारोहण के उपरांत समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।
