यातायात सुरक्षा : कार चलाते समय शीट बेल्ट और दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए
।
यातायात सुरक्षा : कार चलाते समय शीट बेल्ट और दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए
कवर्धा : कबीरधाम जिले में यातायात विभाग लगातार यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वालो पर चालानी कारवाई कर रही है जिसकी तारीफ भी हो रही है लेकिन अधिकतर लोग हेलमेट नहीं पाते पहन रहे है और कई लोग कार शीट बेल्ट पहनकर नहीं चलाते है जो की चिंतनीय विषय है । राइस मिल के संचालक आनंद चंद्रवंशी ने यातायात सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा की कार चलाने वालो को शीट बेल्ट अवश्य पहनना चाहिए जिसका लाभ यह होता है की गुब्बारा खुलने से गाड़ी चलाने वाला सुरक्षित रहता है । बिजनेसमेन चंद्रशेखर चंद्रवंशी और विनोद चंद्रवंशी ने: कहा की युवा लोग हेलमेट नहीं पहन रहे है जो की चिंतनीय विषय है इसलिए सभी लोगों से विनम्र अपील है की हेलमेट अवश्य पहने । अमरजीत छाबड़ा बिजनेसमैन ने कहा की कार चलाते समय शीट बेल्ट अवश्य पहने । गजेंद्र सिंह ठाकुर गाड़ी चलाते हुए हमेशा हेलमेट पहनते है जो की सराहनीय है । बहुत तेज गति से गाड़ी चलाने वालो पर यातायात विभाग की कारवाई की तारीफ आनंद चंद्रवंशी, चंद्रशेखर चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी , अमरजीत छाबड़ा , गजेंद्र सिंह ठाकुर ने की