कबीरधाम

एसआईआर फॉर्म कलेक्शन की प्रगति बढ़ाने लोगों से करें सुबह एवं शाम के वक्त घर पहुंचकर बीएलओ करे संपर्क, निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने बीएलओ को दिए निर्देश


एसआईआर फॉर्म कलेक्शन की प्रगति बढ़ाने लोगों से करें सुबह एवं शाम के वक्त घर पहुंचकर बीएलओ करे संपर्क, निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने बीएलओ को दिए निर्देश

कवर्धा… 25 नवंबर 2025 को कलेक्टर गोपाल वर्मा वार्ड क्रमांक 5 आदर्श नगर में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम केे अंतर्गत बीएलओ द्वारा प्रगणन फॉर्म कलेक्शन और डिजिटाइजेशन कार्य के निरीक्षण किए। यहां उन्होंने वार्ड में कार्यरत बीएलओ से अब तक हुए ऑनलाइन अपडेशन कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं के घर पहुंचकर उनसे फॉर्म वितरण और कलेक्शन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता निर्धारित तिथि के पूर्व फॉर्म भरकर अपने बीएलओ को अनिवार्य रूप से दें। यह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूची के पुनरीक्षण का अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि लोगों से फॉर्म लेने के लिए सुबह अथवा शाम के समय संपर्क करें। ताकि लोग घरों पर मिले और बीएलओ को फॉर्म कलेक्शन के लिए बार बार जाने की आवश्यकता न पड़े तथा फॉर्म एकत्र करने में तेजी आए। उन्होंने नगरीय निकायों में मतदान केंद्रवार मतदाताओं की अधिक संख्या के मद्देनजर डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे समय सीमा का पालन सुनिश्चित हो। इस मौके पर सीएमओ नगरपालिका श रोहित साहू, नायब तहसीलदार विकास जैन सहित उस मतदान केंद्र के बीएलओ और वार्डवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button