कबीरधाम
महा शिवरात्रि महापर्व में पंचमुखी बुढ़ा महादेव मंदिर में सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा की

महा शिवरात्रि महापर्व में पंचमुखी बुढ़ा महादेव मंदिर में सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा की
कवर्धा : महा शिवरात्रि महापर्व में पंचमुखी बुढ़ा महादेव में श्रद्धालुओं ने नारियल फल , बेल पत्र ओर फूल , मिठाई चढ़ाकर और भोले बाबा को जलाभिषेक कर पूजा किए । नारियल फल और बेलपत्र बेचने वाले दुकानों में दुकानदारों के चेहरे में खुशी दिखी । श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई दिखी । पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखे। बच्चे , माता पिता और दादा दादी सहित परिवार ने भोले बाबा का जलाभिषेक कर पूजा की । भोरमदेव मंदिर और पांडातराई पंडरिया सहसपुर लोहारा ओर विभिन्न गांवों में शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भोले बाबा की पूजा की ।