इंदौरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान महादान शिविर में तैतीस लोगों ने रक्तदान किया
इंदौरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान महादान शिविर में तैतीस लोगों ने रक्तदान किया
कवर्धा : नगर पंचायत इन्दौरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान महादान शिविर में कबीरधाम जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता सीताराम साहू एवं जनप्रतिनिधिगण न पं इंदौरी के अध्यक्ष प्रतिनिधि मँहगीलाल मांडले ,न पं इन्दौरी के उपाध्यक्ष जसवंत साहू व पार्षदगण दाऊ छेदावी , नारद साहू , प्रकाश साहू जी ,प्रतिनिधि विद्या गिरी ,प्रतिनिधि संजू साहू ,रक्तदान करने वाले डॉ हेमंत साहू ,पप्पू साहू ,सुनील चंद्रवंशी,दुर्गेश साहू,मनोज साहू,अस्सु ,मोनू ,रमेश कुल 33 लोगों ने रक्तदान किया इस अवसर पर पी एच सी के डॉ सुरेंद्र चंद्रवंशी जी साथ मे समस्त स्टाफ जिनके द्वारा यह शिविर लगाया गया था ये सभी इस शिविर में सम्मिलित हुए ।