कबीरधाम
श्रीराम रसोई में शुद्ध एवं सस्ता भोजन मिलने से भोजन करने वालो में दिखी खुशी।

श्रीराम रसोई में शुद्ध एवं सस्ता भोजन मिलने से भोजन करने वालो में दिखी खुशी।
कवर्धा… श्रीराम रसोई सेवा समिति कवर्धा द्वारा संचालित श्री राम रसोई में तीस रुपए में भरपेट भोजन मिलने से स्टूडेंट्स , कर्मचारियों , मजदूरों ओर गरीब परिवार में खुशी दिखी । छात्राएं और लोग भी शुद्ध भोजन करते हुए खुश दिखे । महंगाई के दौर में तीस रुपए में शुद्ध भोजन भरपेट मिलने से भोजन करने वालों में खुशी दिख रही है । श्री राम रसोई में भोजन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक मिलती है और लगभग एक दिन में 400 लोग भोजन करने आते है ।