कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष के भाजपा से कई दावेदार , आखिर किसे मिलेगी टिकट
कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष के भाजपा से कई दावेदार , आखिर किसे मिलेगी टिकट
कवर्धा: कवर्धा नगरपालिका अध्यक्ष में ओबीसी (मुक्त ) होने के कारण कवर्धा नगर में कई दावेदारों की चर्चा शुरू हो गई है । कुछ पुराने चेहरे और कुछ नए चेहरे की चर्चा होती हुई दिख रही है । मनहरण कौशिक , चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी , अनिल साहू , मेडिकल एसोशिएशन संगठन सचिव अनिल साहू , पवन जायसवाल, वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता भारत लाल साहू , पूर्व पार्षद पन्ना चंद्रवंशी के नाम को लेकर चर्चा शुरू होती हुई दिख रही है । जिला भाजपा उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने बीजेपी में प्रत्येक कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है लेकिन भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट देती है और जिसे भी टिकट देगी उसे भाजपा के कार्यकर्ता जिताते है । लिस्ट लंबी होने के कारण बीजेपी संगठन भारी सोच विचार के बाद टिकट देगी ऐसी भी चर्चा हो रही है ।
