कवर्धा में नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत नशामुक्ति रैली का आयोजन कर कबीरधाम जिले वासियों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया
कलेक्टर सहित जनप्रतिधि , अधिकारी कर्मचारी एवं अधिकारी कर्मचारी नशामुक्ति रेली में शामिल हुए
कवर्धा में नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत नशामुक्ति रैली का आयोजन कर कबीरधाम जिले वासियों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया
कलेक्टर सहित जनप्रतिधि , अधिकारी कर्मचारी एवं अधिकारी कर्मचारी नशामुक्ति रेली में शामिल हुए
कवर्धा … दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 25.09.2025 को प्रातः 08ः00 बजे जिला प्रशासन/समाज कल्याण विभाग एवं रेडक्रॉस सोसायटी, जिला कबीरधाम के संयुक्त तत्वाधान में नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत भव्य नशामुक्ति रैली का आयोजन स्वामी करपात्री मैदान कवर्धा (आउटडोर स्टेडियम ) से प्रारंभ किया गया। इस नशामुक्ति रैली में समाज के विभिन्न वर्गो की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए रैली का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगजनों, युवाओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों, रेडक्रॉस, एन.सी.सी., एन.एस.एस., साउड गाईड, स्कूली बच्चों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई।
उक्त कार्यक्रम का सुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया, तत्पश्चात जिलाधीश गोपाल वर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में नशामुक्ति का संदेश देते हुए नशा से दुर रहने हेतु युवाओं को प्रेरित किया गया, तत्पश्चात माननीय श्री ईश्वरी साहू अध्यक्ष, जिला पंचायत कबीरधाम, मान. डॉ.सियाराम साहू, पूर्व विधायक एवं चेयरमेन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति युवाओं/बच्चों को नशामुक्ति का संदेश देते हुए नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया।
अगली कड़ी में जिलाधीश महोदय द्वारा हरिझंडी दिखाकर नशामुक्ति रैली रवाना किया गया, जिसमें जिलाधीश महोदय, मान. श्री ईश्वरी साहू, अध्यक्ष, जिला पंचायत कबीरधाम, डॉ.सियाराम साहू, पूर्व विधायक, श्री विरेन्द्र साहू, सभापति, जि.पंचा.कबीरधाम, मान.चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी, मान. अध्यक्ष, न.पा.कवर्धा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम द्वारा अगवानी की गई। उक्त रैली में दिव्यांगजनों, युवाओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों, रेडक्रॉस, एन.सी.सी., एन.एस.एस., साउड गाईड, स्वयं सेवी संस्थाओं, पी.जी.कॉलेज, कवर्धा, शा.नर्सिंग कॉलेज,कवर्धा, ग्रेशियस कॉलेज, कवर्धा, मत्स्किी कॉलेज कवर्धा, एवं करपात्री ग्राउंड के बच्चों द्वारा बहुंत ही उत्साह के साथ बढ़-चढकर हिस्सा लिया एवं रैली में नशामुक्ति के नारों/स्लोगन के गुंज के साथ रैली को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया। यह रैली स्वामी करपात्री स्टेडियम से प्रारंभ होकर पी.जी.कॉलेज रोड होते हुए आदर्श नगर से सिग्नल चौक होते हुए भारत माता चौक से पुनः करपात्री स्टेडियम आई।
उक्त कार्यक्रम में गोपाल वर्मा, कलेक्टर, जिला कबीरधाम, ईश्वरी साहू, अध्यक्ष, जिला पंचायत कबीरधाम, डॉ.सियाराम साहू, पूर्व विधायक एवं चेयरमेन रेडक्रॉस सोसायटी, विरेन्द्र साहू, सभापति, जिला पंचायत कबीरधाम, मान.श्री मनीराम साहू, सभापति, जिला पंचायत कबीरधाम, चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी, अध्यक्ष नगर पालिका कवर्धा, गनपत बघेल, अध्यक्ष प्रतिनिधि, ज.पं.कवर्धा, एवं कैलाश कौशिक, पार्सद प्रतिनिधि कवर्धा उपस्थित थे। साथ ही कार्यक्रम में अजय त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम, डॉ.डी.के.कुर्रे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आनंद तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, बालाराम साहू, जिला समन्वयक, रेडक्रास सोसायटी, श्री जीवन कौशिक, वाइस चेयरमेन, रेडक्रॉस सोसायटी, डॉ.निरंजन सारंग, डॉ.बी.नाईटऐंगिल देवी, मत्स्किी महाविद्यालय, कवर्धा, डॉ.कविता कन्नौजे, सहायक प्राध्यापक, पी.जी.कॉलेज, कवर्धा, हेमधर साहू, व्याख्याता, स्काउड मास्टर, श्री अजय चन्द्रवंशी,डी.ओ.सी., स्वा.विवेकानंद अकादमी टेªेनर सुश्री रीना शर्मा, सुनील सरोज, फिटनेस ग्रुप कोच एवं यूथ रेडक्रास सोसायटी/एन.सी.सी./एन.एस.एस./स्काउड गाईड/भोरमदेव नशामुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र/आस्था समिति कवर्धा एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस नशामुक्ति रैली का सफल आयोजन में रेडक्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय कैडेट कोर, पी.जी.कॉलेज, कवर्धा, शा.नर्सिंग कॉलेज,कवर्धा, ग्रेशियस कॉलेज, कवर्धा, मत्स्किी कॉलेज कवर्धा, एन.सी.सी., एन.एस.एस. स्काउड-गाइड तथा करपात्री ग्राउंड के बच्चों का विशेष योगदान रहा है।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमति अभिलाषा पण्डा, उपसंचालक, समाज कल्याण, जिला कबीरधाम द्वारा आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।