त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : नाम निर्देशन पत्र खरीदने ओर जमा करने का आखिरी दिन कल 3 फरवरी को
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : नाम निर्देशन पत्र खरीदने ओर जमा करने का आखिरी दिन कल 3 फरवरी को
कवर्धा ; त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पंच , सरपंच , जनपद सदस्य , जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र खरीदने का आखिरी दिन कल सोमवार होगी । नाम निर्देशन पत्र कल जमा करने वालो में रोशन दुबे , राजकुमारी साहू , दिनेश चंद्रवंशी कलीम खान और बीजेपी ओर कांग्रेस ओर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन फार्म जमा कर सकते है और कई कल ही नाम निर्देशन पत्र खरीदेंगे ओर जमा भी करेंगे । समाचार लिखे जाने तक 99 नाम निर्देशन पत्र की बिक्री हो चुकी है और 49 नामांकन फार्म जमा हो चुके है । जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया अच्छे ढंग से चल रही है ओर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गजेंद्र साहू ओर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर रश्मि दुबे ने बताया की सोमवार आख़िरी दिन है नाम निर्देशन पत्र खरीदने ओर जमा करने का । रामकुमार भट्ट ,कैलाश चंद्रवंशी , उत्तरा साहू , रागिनी साहू , कुंज राम साहू , जग्गू साहू ओर कइयों ने नाम निर्देशन पत्र जमा कर दिया है ।
