कबीरधाम
जिला पंचायत क्रमांक एक में वोट डालने के बाद मतदाताओं में दिखी खुशी
जिला पंचायत क्रमांक एक में वोट डालने के बाद मतदाताओं में दिखी खुशी
कवर्धा ; जिला पंचायत क्रमांक एक में वोट डालकर मतदान स्थल से निकलते हुए मतदाताओं के चेहरे में खुशी दिखी । मतदाताओं ने बताया की हमने मतदान कर दिया है । खास बात दिखी की महिलाएं हो या बुजुर्ग या युवा सभी के चेहरे में मतदान करने की खुशी दिख रही थी जो की गांवों और देश के विकास के लिए बहुत अच्छा है ।