युवाओं में ज्यादा गुटखा खाने ओर शराब पीने की बढ़ती आदत चिंता जनक , कैंसर होने ओर लीवर खराब होने का खतरा
युवाओं में ज्यादा गुटखा खाने ओर शराब पीने की बढ़ती आदत चिंता जनक , कैंसर होने ओर लीवर खराब होने का खतरा
कवर्धा ; कबीरधाम जिले में कवर्धा , पोड़ी , बोड़ला , पांडातराई , पंडरिया, कुंडा , मोहगांव , दामापुर सहित कवर्धा शहर में युवाओं में गुटखा खाने की बुरी आदत भविष्य में कैंसर होने का खतरा हो सकता है । रूप जीवन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अतुल जैन से चर्चा की गई तो उन्होंने भी कहा की गुटखा ज्यादा खाना ओर शराब पीने से कैंसर और लीवर खराब होने की संभावना बढ़ जाती है और मरीजों को भी हिदायत देते हुए डॉक्टर अतुल जैन कहते है की नशे से हमेशा दूर रहे । शायद अब समय आ गया है सभी नगर पालिका , नगर पंचायत ओर गांवों में मुख्य मार्ग में नशा मुक्त अभियान का बोर्ड लगाने की आवश्यकता है और कलेक्टर कार्यालय , जिला अस्पताल , तहसील कार्यालय ओर शासकीय कार्यालयों , मंदिरों , स्कूल से कुछ दूरी पर गुटखा , सिगरेट नहीं बिकनी चाहिए । कवर्धा शहर , पंडरिया , पांडातराई , इंदौरी , बोडला में नशा मुक्त अभियान का पोस्टर नहीं दिख रही है जो की चिंतनीय विषय है । समाज कल्याण विभाग लगातार स्कूल , कालेज , चुनाव प्रकिया के दौरान भी नशा मुक्ति अभियान का संदेश देते हुए दिखे जो सराहनीय है । सभी राजनीतिक पार्टियों और समाज सेवी संस्थाओं ओर उद्योगपतियों को भी नशा मुक्त अभियान बोर्ड लगाने में सहयोग करना चाहिए जिससे की आज का युवा गुटखा और शराब पीने की गंदी आदत से दूर हो । गुपचुप बेचने वाले ओर आलू की टिकिया ओर भजिया बेचने वाले ओर पढ़े लिखे युवाओं , छात्राओं ने भी बस में कहा की शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगना चाहिए जिससे की युवा शराब के बदले चाय पिए । भोरमदेव शक्कर कारखाना के पूर्व डायरेक्टर लक्की चंद्रवंशी और बिजनेस मैन चंद्रशेखर चंद्रवंशी ने भी कहा की युवाओं में नशा की प्रवृत्ति बढ़ रही है जो की चिंताजनक है ।