भगवान गणेश जी की मूर्ति घरों , पांडालों में हुई विराजित
भगवान गणेश जी की पूजा एवं आरती में श्रद्धालुओं का तांता
भगवान गणेश जी की मूर्ति घरों , पांडालों में हुई विराजित
कवर्धा ; इंजीनियर सोमकांत साहू सहित परिवार के सदस्यों ने बुधवार को अभनपुर में अपने निवास पर गणेश भगवान की मूर्ति विराजित कर विधि विधान से पूजा की । छत्तीसगढ़ राज्य में दुर्ग , रायपुर एवं बिलासपुर जिले एवं अभनपुर में गांव गांव शहर शहर में गणेश भगवान की मूर्ति विराजित दिख रही है ओर सुबह शाम आरती एवं पूजा में श्रद्धालुओं का तांता दिखा । इंजीनियर सोमकांत साहू सहित परिवार के सदस्यों ने बुधवार को अभनपुर में अपने निवास पर गणेश भगवान की मूर्ति विराजित कर विधि विधान से पूजा की । दुर्ग एवं रायपुर , कवर्धा , बिलासपुर सहित अन्य जिलों में पांडालों में गणेश जी की मूर्ति विराजित है ओर भगवान गणेशजी की मूर्ति की पूजा में श्रद्धालु व्यास दिख रहे है ।