युवाओं में गुटखा खाने और शराब पीने की आदत लगातार बढ़ती जा रही है चिंतनीय विषय ; सीताराम साहू
भविष्य में कैंसर का खतरा , डॉक्टरों की राय

युवाओं में गुटखा खाने और शराब पीने की आदत लगातार बढ़ती जा रही है चिंतनीय विषय ; सीताराम साहू
कवर्धा : कबीरधाम जिले में सुबह आंख खुलते ही लोग चाय पीते थे लेकिन गुटखा खाने का प्रचालन लगातार बढ़ रही है । पान दुकानों से ज्यादा समोसा बेचने वालो ओर पूरी सब्जी बेचने ओर चाय बेचने वाली दुकानों में गुटखा की बिक्री हो रही है । अधिकतर शासकीय कार्यालयों के प्रांगण में गुटखा पाउच देखे जा रहे है । स्वच्छता अभियान पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है । वरिष्ठ बीजेपी नेता सीताराम साहू ने भी कहा की अब समय आ गया है गुटखा और शराब बिक्री पर पूरी तरह बैन लगना चाहिए । गरीब परिवार का ज्यादा पैसा शराब ओर गुटखा पर ज्यादा जा रहा है । आवश्यकता से ज्यादा गुटखा खाना ओर शराब पीना कैंसर बीमारी होने की संभावना जन्म देती है और कई डॉक्टरों का भी कहना है की मुख ओर गले का कैंसर या लिवर खराब होने की संभावना बढ़ जाती है ।समाज कल्याण विभाग लगातार स्कूल कालेज में लगातार नशा मुक्ति अभियान का संदेश दे रही है । छात्र छात्राओं ओर महिलाओं की भी राय बन रही है की नशा पेय पदार्थों की बिक्री बंद होनी चाहिए ।