पांचवी कवर्धा जिला डेडलिफ्ट बेंच प्रेस और पहला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ

पांचवी कवर्धा जिला डेडलिफ्ट बेंच प्रेस और पहला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ
कवर्धा : 10 नवम्बर को कवर्धा के वीर सावरकर भवन में जिला स्तरीय बेंच प्रेस डेड लिफ्ट और पहले वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजित हुआ यह प्रतियोगिता कवर्धा पावरलिफ्टिंग संघ और भारत हेल्थ क्लब जिम के द्वारा आयोजित कराया गया था इस प्रतियोगिता में कवर्धा जिले से 100 से 110 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लिए जिसमें भारत हेल्थ क्लब जिम से 40 खिलाड़ी भाग लिए इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में हुआ इस प्रतियोगिता में निर्णायक पावरलिफ्टिंग और वेट लिफ्टिंग के नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के निर्णायक थे जिनके निर्णायक से स्ट्रांग ऑफ कवर्धा का चयन किया गया इस प्रतियोगिता में पावरलिफ्टिंग सब जूनियर में स्ट्रांग मैन का किताब आलोक बने और स्ट्रांग वूमेन संतवंती निषाद बनी । इस प्रकार जूनियर में स्ट्रांग मैन ऑफ का किताब संतोष साहू बने और स्ट्रांग वूमेन का किताब सीनियर वर्ग में स्ट्रांग मैन का किताब तुषार नेताम बने और स्ट्रांग वूमेन का किताब सुरभि सिंधिया बनी इसी प्रकार मास्टर वर्ग में स्ट्रांग का किताब विनोद मेश्राम बने और स्ट्रांग वूमेन का किताब मीना धुर्वे बनी यह सभी खिलाड़ी भारत हेल्थ क्लब में अभ्यास करते है । इसी प्रकार वेटलिफ्टिंग मैं स्ट्रांग मेन अभिषेक तिवारी रहे और इसी प्रकार महिला वर्ग में मीना धुर्वे बनी या खेल ओपन था जिसमें भावेश यादव ने गोल्ड मेडल जीता अनुराग जांगड़े गोल्ड 🥇 मेडल जीते, दीपांशु कश्यप गोल्ड , उज्वल ने सिल्वर जीता श्रेयश उपाध्याय ने गोल्ड जीता उसी प्रकार बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट मैं सूरज ठाकुर, अनमोल राजपूत, मोहित, अभिषेक, ऋषभ देवगन, टेक्सिंग पाली , ,राहुल मल्ला, अनुराग , अनु चौहान ,शुभम तिवारी,अभय राय ,सूरज राजपूत, विनोद मेश्राम , उदय मांडवी,सौरभ नंदा , सूरज धुर्वे,कृष,ये सभी खिलाड़ी मेडल जीते
ये सभी खिलाड़ी भारत हैल्थ क्लब जिम में कोच सूरज राजपूत के मार्गदर्शन में अभ्यास करते है क्योंकि इनके अंदर 150 से 200 खिलाड़ी अभ्यास करते हैं इस कार्यक्रम के शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष मनोहर कौशिक और सभापति उमा पांडे और राकेश वैष्णव मुरली मनोहर वैष्णव कृष्णा साहू हरिश्चंद्र शिशिर कुमार शुक्ला के अनुपस्थिति में हुआ और समापन जनपद अध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष भी हैं और कवर्धा वन मंडल के अधिकारी श्री शशि कुमार , आसिफ अली और नास्कर टंडन दीपाली सोनी कबीर शुक्ला सचिन डिड सी के उपस्थिति में हुआ बाकी सभी अतिथिगण सभी विजेता खिलाड़ी और भारत हेल्थ क्लब जिम के संचालक को बहुत-बहुत बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की ।