पण्डरिया और बोडला विकासखण्ड के सुदूर वनांचल क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का जिला उड़नदस्ता दल द्वारा निरीक्षण किया गया
पण्डरिया और बोडला विकासखण्ड के सुदूर वनांचल क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का जिला उड़नदस्ता दल द्वारा निरीक्षण किया गया
कवर्धा : छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 कक्षा दसवीं हेतु अंग्रेजी विषय परीक्षा निरीक्षण के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी उडनदस्ता दल सहा. संचालक यू.आर. चन्द्राकर, एम.के. गुप्ता सहा. संचालक प्रभारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पण्डरिया एवं दल के सदस्यों, सतीश यदु एम.आई.एस. प्रशासक, व्याख्याता भगवती हठीले द्वारा बोडला व पण्डरिया विकास खण्ड के सुदूर वनांचल क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया । कक्षा दसवीं के लिए बोर्ड परीक्षा के लिए बोडला विकासखंड के परीक्षा केन्द्र शास. उ.मा.वि. सिंधारी तथा पण्डरिया विकास खण्ड के परीक्षा केन्द्र शास. उ.मा.वि.खैरझिटी पुराना, शास. उ.मा.वि. कुकदूर, शास. उ.मा.वि. पोलमी व शास.उ.मा.वि. कामठी का औचक निरीक्षण किया गया । परीक्षा सुचारू रुप से सुव्यवस्थित शांतिपूर्वक संचालित मिला । परीक्षा केन्द्रो में समुचित पेयजल, प्रकाश, प्रसाधन व पर्याप्त फर्नीचर की उपलब्धता रही। परीक्षा कक्ष पर्यवेक्षक सूचना पंजी में पर्वेक्षण कार्य कर रहे शिक्षक का विषय/संकाय अनिवार्यत: अंकित कर परीक्षा दिवस को संचालित परीक्षा पर्चा से संबंधित विषय-शिक्षक से पर्यवेक्षण कार्य न लिया जाने संबंधी निर्देशित दिए गए । निरीक्षित परीक्षा केन्द्रों में निरीक्षण के दौरान अनुचित साधन का अनुप्रयोग करनेवाले परीक्षार्थी संख्या प्रकरण निरंक रही । केन्द्र में ग्लूकोज व प्राथमिक उपचार सामग्रियां हेतु सुझाव दिया गया। बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रपत्रों व पंजियों का समुचित संधारण किया जा रहा है।