पल पल बदल रही है सशक्त दावेदारी को लेकर चर्चा ओर सुगबुगाहट जनमानस ओर कार्यकर्ताओं में , भारी मंथन के बाद मिलेगी टिकट
पल पल बदल रही है सशक्त दावेदारी को लेकर चर्चा ओर सुगबुगाहट जनमानस ओर कार्यकर्ताओं में , भारी मंथन के बाद मिलेगी टिकट
कवर्धा ; कबीरधाम जिला में जिला पंचायत 11 में दिनेश चंद्रवंशी , खिलेश्वर साहू , सीताराम साहू , बीरेंद्र साहू , कुंज राम साहू और जिला पंचायत दस से प्रताप चंद्रवंशी , कैलाश चंद्रवंशी, भुवनेश्वर चंद्राकर, पीयूष ठाकुर , रोशन परिहार के नाम की चर्चा होती हुई दिख रही है । लेकिन कही ना कही ऐसी चर्चा है की भारी मंथन के बाद पार्टी टिकट देगी । आदर्श चुनाव संहिता का नियम लागू हो चुका है और कवर्धा शहर में छुट्टी के दिन भी कार्यालय खुले है । कवर्धा शहर में राजनेतिक पोस्टर भी हट चुके है और कार्यालयों से राजनेतिक कैलेंडर हट चुके है । जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में आदर्श चुनाव संहिता अच्छे से लागू होती हुई दिख रही है । सुबह से ही चाय पीते पीते चर्चा करते हुए देखे जाते है ।
