बी जे एस सेवा शिविर का समापन कार्यक्रम सम्पन्न , तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर में कृत्रिम हाथ पैर , श्रवण यंत्र पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिले
बी जे एस सेवा शिविर का समापन कार्यक्रम सम्पन्न , तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर में कृत्रिम हाथ पैर , श्रवण यंत्र पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिले
कवर्धा ; तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का समापन गौ सेवा आयोग अध्यक्ष विश्वेश्वर पटेल’, विश्व हिंदू परिषद मध्य क्षेत्र अर्चक पुरोहित प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा , प्रदेश के पूर्व संसदीय सचिव मोती राम चंद्र वशी एवं जैन समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों के आतिथ्य में संपन्न हुआ। दीप प्रज्वलन के उपरांत अतिथियों का अभिनंदन कबीरधाम बीजेएस अध्यक्ष सुनील लूनिया , सचिव श्री नयन झाबक। महिला शाखा अध्यक्ष रितु बरडिया सचिव पूजा बाठिया एवं जोश उत्साह से जुटे बीजेएस के निष्ठावान सदस्यों द्वारा किया गया। स्वास्थ्य समन्वयक सेवा प्रोग्राम छत्तीसगढ़ के समन्वयक डॉक्टर अतुल जैन ने बताया की निशक्तजनों की लगातार बढ़ती संख्या को देख शिविर को एक दिन बढा़ कर चार दिवसीय करना पड़ा । 20 मार्च को शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ,सदस्य प्रतिनिधि मणिराम साहू , जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू आदि के कर कमलो से हुआ इस सेवा शिविर में तकरीबन 200 हाथ पैर, 200 श्रवण यंत्र 30 कैलीपर्स दिव्यांगों को लगाए गए । वही 175 ट्राई साइकिल , 140 व्हील चेयर के अलावा अच्छी संख्या में बैसाखियाँ एवं स्टिक (छड़ी)।वितरित की गई। अनेक निशक्त भाई बहन परिवार जनों की गोद में आए थे , वे फर्राटे से मंच पर रैंप वॉक करते देखे गए । उनके खिल उठे चेहरे को देखकर लगा कि भारतीय जैन संघटना के सदस्यों की अनवरत दिन-रात की गई मेहनत सफल हुई । जैन समाज कवर्धा से मिले सहयोग के लिए भी डॉक्टर अतुल जैन कृतज्ञता व्यक्ति की । चार जिलों के प्रभारी संभाग अध्यक्ष अमित बरडिया ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में फिल्म स्टार नाना पाटेकर के साथ वाटर लेवल बढ़ाने का संगठन ने उल्लेखनीय कार्य किया है उसी से प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ के 6 जिले जिसमें कबीरधाम भी सम्मिलित है । सूखे तालाबों की खुदाई कर जीवित जलाशय में परिवर्तित किया जा रहा है जिससे जल संकट से निजात मिलेगी। इस शिविर में हर्ष एवं खुशी से छलक रहे लाभार्थियों के आंसू भारतीय जैन संगठन की मानव सेवा ही माधव सेवा की उक्ति को चरितार्थ कर रहे है । गौ सेवा आयोग अध्यक्ष विश्वेसर पटेल ने श्रेष्ठ कार्य के लिए धन्यवाद दिया । अतिथि चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि छोटे से ग्राम से आए सामान्य व्यक्ति को अतिथि के रूप में सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं । छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी ने अतीत में स्वयं को दिव्यांगता से पीड़ित बताते हुए अपने अनुभव साझा करते हुए शुभकामनाएं दी । भगवान महावीर सहायता विकलांग सहायता समिति जयपुर के श्री जी बी व्यास ने समस्त गतिविधियों की विस्तार से जानकारी मुहैया कराई। अतिथियों ने जहां दवा प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया वहीं दूसरी ओर अतिथियों का भारतीय जैन संघटना द्वारा माला पहना, मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया। श्रीमती रश्मि बाफना ने संचालन किया। कार्यक्रम में जैन श्री संघ कवर्धा अध्यक्ष नेमीचंद श्रीश्रीमाल, लायन प्रेमचंद श्री श्रीमाल, समाजसेवी लोकचंद मुनोत, निर्मलचंद श्रीश्रीमाल, , जिला बीजेएस अध्यक्ष सुनील लूनिया , सचिव नयन झावक, महावीर खाटेर, गेन्दमल मोदी, ज्ञानचंद श्री श्रीमाल, रमेश झाबक , विनोद सेठिया , राजा टाटिया , श्रीमती सुशीला श्री श्रीमाल ,महिला शाखा सचिव पूजा बाठिया, रश्मि बाफना,
लता बोथरा, पुष्पा बोथरा ,नंदिता लूनिया , मनीष लुनिया, मीना बोथरा, मोनू बोथरा आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
संघटना कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात एक कर दिया था । फल स्वरुप निशक्तजनों की खुशियां भी देखते ही बनती थी । लाभार्थियों की दुआएं और शुभकामनाओं से आयोजको की थकान दूर हो गई है। और भविष्य के लिए दूने उत्साह से कार्य करने का मन बना लिया है।