भारतीय जनता पार्टी कुकदुर मंडल में जिला पंचायत सभापति दीपा धुर्वे दीदी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया

भारतीय जनता पार्टी कुकदुर मंडल में जिला पंचायत सभापति दीपा धुर्वे दीदी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया
कवर्धा : सभापति -जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती दीपा -पप्पू धुर्वे के जन्म दिवस कि अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने हजारों के संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे श्रीमती दीपा -पप्पू धुर्वे ने अपनी जन्म दिवस का उत्सव कार्यक्रम अपनें कार्यकर्ताओं के बीच मनाने का निर्णय लिया और अपने भारतीय जनता पार्टी कुकदुर मंडल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया मुख्य रूप से जन्म उत्सव कार्यक्रम में कुकदुर मंडल के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के भी उपस्थित रहा भाजपा कुकदुर मंडल अध्यक्ष श्री बसंत वाटिया मंडल के उपाध्यक्ष दीपक सलूजा मंडल के उपाध्यक्ष भाई मोहित मरावी मंडल के पुर्व मंडल अध्यक्ष भैया रतिराम भट्ट , भाजपा के वरिष्ठ नेता भैया कृष्णा कुंभकार , संजय जैन युवा मोर्चा के अध्यक्ष भैया दशरथ कुंभकार , यशवंत श्रीवास मंडल के महामंत्री भाई संतोष श्रीवास , शिवकुमार नायक जी,भगऊराम धुर्वे सरपंच किसान मोर्चा के महामंत्री भाई कृष्णा देवांगन ,विजय मरकाम , द्वारिका विश्वकर्मा ,बुथ अध्यक्ष भाई रामदुलारी साहू , छोटेलाल श्याम सहित हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दीपा दीदी के जन्म दिवस के अवसर पर सम्मिलित हुए और आशीर्वाद प्रदान किए मंडल के अध्यक्ष बसंत वाटिया अपने उद्बोधन में कहा कि दीपा -पप्पू धुर्वे दीदी अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 में हर जगह दौरा करती है और हर सुख-दुख में सम्मिलित होती है चाहे शादी कार्यक्रम हो या छठ्ठी हो दशगात्र हो लोगों के बीच पहुंच कर उनके हाल चाल पुछती है और समस्या का समाधान हर संभव तत्काल कराने का प्रयास करती है दीपा दीदी को लोग अपने बीच पाकर अत्यंत खुशी महसूस करते हैं दीदी को पुनः उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीदी जी जन सेवा करते रहे आगे बढ़ते रहे ईस प्रकार मंडल के उपाध्यक्ष भाई दीपक सलूजा भी अपने उद्बोधन में दीपा दीदी की काफी तारीफ किया और दीदी जी को बधाई दिया । दीपा -पप्पू धुर्वे दीदी ने अपनी उद्बोधन में सभी कार्यकर्ता भाई बहनों को क्षेत्र वासियों को सादर प्रणाम करती हुई हृदय से धन्यवाद साधुवाद आभार व्यक्त किए ।

