मिठाई , गुलाल , पिचकारी , सोना चांदी बेचने वाले दुकानों में दिखी अच्छी खासी भीड़ , ग्राहकों ओर व्यापारियों में भारी उत्साह
।
मिठाई , गुलाल , पिचकारी , सोना चांदी बेचने वाले दुकानों में दिखी अच्छी खासी भीड़ , ग्राहकों ओर व्यापारियों में भारी उत्साह
कवर्धा ; कबीरधाम जिले में आज लोग गुलाल , रंग , पिचकारी खरीदने के साथ नगाड़ा खरीदने में व्यस्त दिखे । कल्पना रेस्टोरेंट और जोधपुरी होटल में भी भारी भीड़ दिखी । पोड़ी गांव में जोधपुरी होटल में मिठाई खरीदने वालो की भीड़ दिखी और कैलाश ज्वेलर्स संचालक कैलाश शर्मा ने बताया की सोना और चांदी महंगी होने के बावजूद भी मार्केट में चमक दिखी और फल दुकानों में भी लोग फल खरीदते हुए दिखे साथ ही गुलाल , रंग , पिचकारी बेचने वाले पोड़ी गांव में खुश दिखे । ऐसा देखकर कहा जा सकता है की मार्केट में चमक आ गई है । सोना और चांदी खरीदने वाली महिलाओं ने कहा की शादी का समय है इसलिए खरीद रहे है और जरूरी भी है ।