कबीरधाम
महाराजपुर में सुखी इंडस्ट्रीज ( राईस मिल ) का शुभारंभ 22 दिसंबर 2024 को होगा
महाराजपुर में सुखी इंडस्ट्रीज ( राईस मिल ) का शुभारंभ 22 दिसंबर 2024 को होगा
कवर्धा : सुखी फ्यूल्स के संचालक संजय जायसवाल और सुखी इंडस्ट्रीज के संचालक प्रदीप जायसवाल ने बताया की सुखी इंडस्ट्रीज ( राईस मिल ) का शुभारंभ 22 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे होगा । सांसद संतोष पांडेय , विधायक भावना बोहरा , कवर्धा जनपद सभापति पीयूष ठाकुर के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा ।