कबीरधाम
जिला पंचायत दस से कांग्रेस ओर बीजेपी से सशक्त दावेदारों की चर्चा जनमानस में गांवों और शहरों में
जिला पंचायत दस से कांग्रेस ओर बीजेपी से सशक्त दावेदारों की चर्चा जनमानस में
कवर्धा : जिला पंचायत दस से जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री गोपाल चंद्रवंशी, समाजसेवी संजय चंद्रवंशी , पूर्व जनपद सदस्य रामकुमार सिन्हा के नाम की चर्चा कवर्धा शहर और गांवों में कार्यकर्ताओं ओर लोगो के बीच चाय पीते पीते चर्चा होते हुए दिखाई दी की पार्टी टिकट देगी तो चुनावी समर में उतर सकते है । जिला पंचायत 10 से भाजपा से कैलाश चंद्रवंशी , रूपेश चंद्रवंशी , प्रताप चंद्रवंशी के नाम की चर्चा खूब हो रही है की भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और सशक्त दावेदारों की लिस्ट में प्रमुखता से नाम है जिसकी चर्चा पान दुकानों ओर होटलों के आसपास कवर्धा में ओर गांवों हो रही है ।