प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल टीकरिहा जी का ऐतिहासिक स्वागत कवर्धा में 9 अक्टूबर को होगा , बीजेपी युवा मोर्चा ने की पूरी तैयारी… जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीराम साहू
।
प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल टीकरिहा जी का ऐतिहासिक स्वागत कवर्धा में 9 अक्टूबर को होगा , बीजेपी युवा मोर्चा ने की पूरी तैयारी… जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीराम साहू
कवर्धा…….युवा मोर्चा जिला कबीरधाम अध्यक्ष मनीराम साहू ने बताया की प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्मानीय श्री राहुल योगराज टीकरिहा जी* का प्रथम जिला-कबीरधाम का प्रवास कार्यक्रम तय हुआ है ।स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से *भारतीय जनता पार्टी जिला कबीरधाम अध्यक्ष सम्मानीय राजेंद्र चंद्रवंशी जी* उपस्थित रहेंगे ।
सभी भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कबीरधाम के समस्त पदाधिकारी एव भारतीय जानता पार्टी के जेष्ट, श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि स्वागत कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारे ।
स्वागत हेतु आप सभी जिले व मंडल में सभी प्रमुखगण की उपस्थिति रहेगी ।
▪️
💐बाइक रैली 💐बाइक रैली💐 बाइक रैली 💐
▪️09 अक्टूबर दिन गुरुवार 2025
▪️ दोपहर- 3:00 बजे
▪️स्थान – महेंद्रा शो रूम रायपुर रोड कवर्धा
3 30 बजे ठाकुर देव चौक
4 बजे सिग्नल चौक
4 30 बजे भाजपा कार्यालय में हार्दिक स्वागत और हार्दिक अभिनन्दन के साथ साथ ऐतिहासिक स्वागत कार्यक्रम होगा ।

