धान बेचने वालो किसानों के चेहरे में दिखी मुस्कराहट , धान खरीदी केंद्र घुघुवा में दिखी बेहतर स्वच्छता

धान बेचने वालो किसानों के चेहरे में दिखी मुस्कराहट , धान खरीदी केंद्र घुघुवा में दिखी बेहतर स्वच्छता
दुर्ग : सेवा सहकारी समिति पहंडोर धान खरीदी केंद्र घुघुवा में बेहतर स्वच्छता दिखी ओर किसान धान बेचकर बहुत खुश दिखे । सेवा सहकारी समिति प्रभारी हर्षवर्धन तिवारी ने बताया की 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है और 130 से अधिक किसानों से 6000 से अधिक क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है । स्वच्छता के सवाल पर हर्षवर्धन तिवारी ने कहा की स्वच्छता जितनी अच्छी होगी उतना मन ओर शरीर स्वस्थ रहेगा । कई धान खरीदी केंद्र में ऑफलाइन ओर ऑनलाइन के कारण कुछ किसानों को दिक्कत होती हुई दिखी । धान खरीदी केंद्र घुघुवा में किसानी में भारी खुशी दिख रही थी । अधिकतर किसानों ने भी धान खरीदी केंद्र घुघुवा की तारीफ करते हुए कहा की आधिकारी कर्मचारियों का व्यवहार बहुत अच्छा है अच्छे से धान बेच दिए है ।