नपा इंदौरी में कालेज और थाना खुले , विधायक भावना से अपेक्षा ; सीताराम साहू
पंडरिया विधायक भावना दीदी के सपनों को साकार कर रहा है इंदौरी नगर पंचायत
नपा इंदौरी में कालेज और थाना खुले , विधायक भावना से अपेक्षा ; सीताराम साहू
पंडरिया विधायक भावना दीदी के सपनों को साकार कर रहा है इंदौरी नगर पंचायत
कवर्धा : बीजेपी वरिष्ठ नेता सीताराम साहू और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि माहगी लाल माडले ने बताया की इंदौरी नगर पंचायत में वार्डो की स्वच्छता पर प्रमुखता से ध्यान दिया जा रहा है । हाई मास्क लाइट लगाए गए है और खंभों में लाइट लगाए गए है । पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति लगाई गई है । शासन की योजनाओं का लाभ अच्छे से हितग्राहियों तक पहुंच रही है । पंडरिया विधायक भावना के मार्गदर्शन में इंदौरी नगर पंचायत में सर्वांगीण विकास जारी है । पंडरिया विधायक भावना बोहरा से अपेक्षा है की इंदौरी नगर पंचायत में कालेज और थाना खुले यह हमारी अपेक्षा है ।
