एस आई आर फार्म जमा करने पहुंच रहे है लोग
एस आई आर फार्म। जमा करने पहुंच रहे है लोग
कवर्धा …बूथ 229 में 1141 मतदाताओं में 1000 फार्म वितरण हुआ है और 670 फार्म जमा हो चुके है । BLO श्रीमती सुलोचनी ठाकुर ने उक्त जानकारी दी । मॉडल आंगनबाड़ी में एस आई आर फार्म जमा करने वालो ने बीएलओ से जानकारी भी ली की फार्म कैसे भरा जाय और बीएलओ ने जानकारी भी फार्म भरने वालो को दी । पूर्व पार्षद हामिद सिद्दकी भी एस आई आर फॉर्म की जानकारी भी लेते दिखे की जिससे की सभी एस आई आर फार्म जमा कर सके । जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में बीएलओ सुलोचनी ठाकुर एस आई आर फार्म भरवाने में अच्छी सहायता कर रही है । सांसद प्रतिनिधि हरीश साहू ने बताया की घर घर जाकर जागरूक किया जा रहा है ।
