एस आई आर : कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नगरपालिका में बीएलओ की ली बैठक, तेज़ी से डिजिटाइजेशन पूर्ण करने पर दिया जोर*
एस आई आर : कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नगरपालिका में बीएलओ की ली बैठक, तेज़ी से डिजिटाइजेशन पूर्ण करने पर दिया जोर*
*मतदाताओं से संपर्क करने सुबह-शाम घर-घर पहुंचने के दिए निर्देश*
कवर्धा, 27 नवंबर 2025। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने नगर पालिका कार्यालय में नगर क्षेत्र के सभी बीएलओ की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में उन्होंने गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी वार्डों में फॉर्म कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन का कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण किया जाए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि यह एक समयबद्ध और संवेदनशील प्रक्रिया है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले हर मतदाता से भरे हुए फॉर्म समय पर एकत्र कर उन्हें तत्काल ऑनलाइन अपडेट करना सुनिश्चित करें, ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य सटीकता और समय पर पूरा हो सके।
बैठक में कलेक्टर ने शहर के सभी वार्डों में एसआईआर फॉर्म डिजिटाइजेशन की स्थिति को वार्डवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जहां प्रगति अपेक्षानुरूप नहीं है, वहां अतिरिक्त सहयोगियों की मदद उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कम प्रगति वाले इलाकों पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य में तेजी लाई जाए।
बीएलओ को निर्देश देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि फॉर्म कलेक्शन प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के लिए सुबह और शाम के समय घर-घर संपर्क किया जाए, क्योंकि इन समयों पर नागरिकों के घरों में उपलब्ध रहने की संभावना अधिक होती है। इससे न सिर्फ समय और श्रम की बचत होगी, बल्कि डिजिटाइजेशन कार्य भी निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जा सकेगा।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र पैंकरा, एसडीएम कवर्धा श्री चेतन साहू, सीएमओ श्री रोहित साहू, कवर्धा शहरी क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ तथा संबंधित अभिविहित अधिकारी उपस्थित रहे।