गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री राम पब्लिक स्कूल में किया गया संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण का आयोजन

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री राम पब्लिक स्कूल में किया गया संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण का आयोजन
कवर्धा : श्री राम पब्लिक स्कूल रवेली में संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व। विद्यार्थियों को इस पर्व का महत्व बताते हुए अध्यापकों ने किया संबोधित। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कबीरधाम जिला के सह कार्यवाह श्री हलधर नाथ योगी जी उपस्थित रहे जिन्होंने गुरु पूर्णिमा का महत्व बताते हुए कहा कि ‘गुरु बिन ज्ञान न होहि’ का सत्य भारतीय समाज का मूलमंत्र रहा है। माता बालक की प्रथम गुरु होती है, क्योंकि बालक उसी से सर्वप्रथम सीखता है। भगवान् दत्तात्रेय ने अपने चौबीस गुरु बनाए थे। गुरु की महत्ता बनाए रखने के लिए ही भारत में गुरु पूर्णिमा को गुरु पूजन या व्यास पूजन किया जाता है।
गुरु पूर्णिमा हिंदू धर्म में गुरु के सम्मान और उनके ज्ञान के प्रति आभार प्रकट करने का पावन पर्व है। यह दिन महर्षि वेदव्यास की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है, जिन्होंने वेदों का संकलन किया। यह पर्व आध्यात्मिक जागरूकता और आत्मिक उन्नति का प्रतीक है।जनपद सदस्य सुरेंद्र चंद्रवंशी जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा न केवल एक धार्मिक पर्व है, बल्कि यह आध्यात्मिक साधना और आत्मचिंतन का भी अवसर होता है। इसी प्रकार विद्यालय में भारत की संस्कृति एवं सभ्यता से जुड़े सभी पर्वों एवं जयंती के अवसर पर भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक किया जाता है।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्य श्री दुलेश चंद्रवंशी, शिक्षक सुनील कुर्रे, गोपाल ठाकुर, नारायण बंजारे, राजेश शर्मा, उमेश श्रीवास, कौशल चंद्रवंशी, रत्नाकर सिंह राजपूत सहित समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।
