भीषण गर्मी को देखते हुए माता पिता के बीच मे हो रही चर्चा की स्कूल में पढ़ाई सुबह 7 से सुबह दस बजे तक हो
भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी पर विचार होना चाहिए
भीषण गर्मी को देखते हुए माता पिता के बीच मे हो रही चर्चा की स्कूल में पढ़ाई सुबह 7 से दस बजे तक हो
कवर्धा : कई निजी स्कूलों में सुबह स्कूल खुलते है लेकिन छुट्टी होने के बाद घर पहुंचते पहुंचते पीने एक या एक बज जाता है और गर्मी ऐसी की दस बजे के बाद ही भीषण गर्मी की छाप पड़नी लगती है और दोपहर 12 बजे के बाद ओर गर्मी घर पहुंचते पहुंचते बच्चे कहते है की अब स्कूल में छुट्टी हो जानी चाहिए । सरकार और जिला प्रशासनों को इस ओर ध्यान देना चाहिए । कई माता पिता ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा की इस भीषण गर्मी में सभी परेशान है और बच्चों को भी स्कूल मे छुट्टी दे देनी चाहिए या सुबह 7 से दस बजे तक स्कूल खुलना चाहिए जिससे कि बच्चे ये ना कहे की पापा बहुत भीषण गर्मी है । शायद अब सरकार को स्कूल में छुट्टी पर विचार भी करना चाहिए ।