कबीरधाम
कवर्धा शहर में मनीषा और रीतू लड़ेगी चुनाव , सुगबुगाहट शुरू
कवर्धा शहर में मनीषा और रीतू लड़ेगी चुनाव , सुगबुगाहट शुरू
कवर्धा : कवर्धा शहर में वार्ड 20 से श्रीमती मनीषा साहू ओर वार्ड 25 से भाजपा की ईमानदार ओर निष्ठावान कार्यकर्ता रीतु देसाई चुनाव लड़ेगी जिसकी चर्चा होती हुई दिख रही है लेकिन सामान्य और ओबीसी महिला आरक्षण के कारण कई नाम भी ओर भी हो सकते है इसके कयास भी लग रहे है । फिलहाल वर्तमान में मनीषा ओर रीतू के नाम की चर्चा जनमानस में हो रही है । वार्ड 24 से रेखा साहू ओर मधु तिवारी के नाम को लेकर चर्चा है की वार्ड 24 में दोनों में किसी एक को टिकट मिलेगी ।
