कबीरधाम
अंधियारखोर गांव में रुद्र महायज्ञ और राम कथा कार्यक्रम संपन्न , श्रद्धालुओं ने लिया साधु संतों का आशीर्वाद



। अंधियारखोर गांव में रुद्र महा यज्ञ और राम कथा कार्यक्रम संपन्न , श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद कवर्धा….अंधियारखोर गांव में हो रही है रुद्र महा यज्ञ और राम कथा में हजारों श्रद्धालु हो रहे है शामिल । मुख्य यजमान में सरपंच संघ उपाध्यक्ष प्रदीप पूरी गोस्वामी और लीना गोस्वामी , संजीत पूरी गोस्वामी और मधु गोस्वामी है । हजारों श्रद्धालु रुद्र महायज्ञ पहुंचकर परिक्रमा करते ओर रामकथा भी सुनते थे । संत प्रवचन कर्ता कथा वाचक और का आशीर्वाद भी हजारों श्रद्धालुओं ने लिया और रामलीला भी देखकर बच्चों सहित गांव ओर परिवार के सदस्यों ओर श्रद्धालुओं में खुशी दिखी ।। सरपंच संघ उपाध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी ने कहा की विश्व में सुख , शांति और सभी परिवार में सुख , शांति ,समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के उद्देश्य से धार्मिक कार्य में हमेशा मेरी रुचि रहती है क्योंकि धर्म , पूजा हमेशा सही दिशा ओर सत्य के मार्ग की ओर चलने में हम सभी की सहायता करता है ।