वार्ड 24 में रेखा हरीश साहू का धुंआधार जनसंपर्क , सभी वार्डो में प्रत्याशियों का जनसंपर्क जारी
वार्ड 24 में रेखा हरीश साहू का धुंआधार जनसंपर्क , सभी वार्डो में प्रत्याशियों का जनसंपर्क जारी
कवर्धा ; कवर्धा नगरीय निकाय चुनाव की तारीख जल्द आने वाली है । बीजेपी से अध्यक्ष प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ओर कांग्रेस से संतोष यादव ओर आप पार्टी से अजय पाली ओर सभी वार्डो से कांग्रेस , बीजेपी ओर निर्दलीय प्रत्याशी का लगातार जनसंपर्क दिख रहा है । कवर्धा नगर पालिका में वार्ड 24 में बीजेपी प्रत्याशी रेखा हरीश साहू का धुंआधार जनसंपर्क जारी है । रेखा साहू ने कहा की वार्ड 24 में सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता है । हरीश साहू ने बताया की जनसंपर्क के दौरान जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है । वार्डो में कांग्रेस हो या बीजेपी या निर्दलीय सभी लगातार जनसंपर्क कर कर रहे है । जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन टीम अच्छा काम कर रही है जिसकी तारीफ भी हो रही है ।