नशा मुक्त भारत अभियान* अंतर्गत *मत्स्य(फिशरीज) कॉलेज कवर्धा* में नशामुक्ति थीम पर रंगोली, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
नशा मुक्त भारत अभियान* अंतर्गत *मत्स्य(फिशरीज) कॉलेज कवर्धा* में नशामुक्ति थीम पर रंगोली, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
कवर्धा; शासन द्वारा 01 जून 2025 से 26 जून 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय नशानिवारण दिवस का आयोजन कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके परिपालन में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग जिला कबीरधाम द्वारा आज दिनांक 26.06.2025 को *नशा मुक्त भारत अभियान* अंतर्गत *मत्स्य(फिशरीज) कॉलेज कवर्धा* में नशामुक्ति थीम पर रंगोली, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों/शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाया गया एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को बताते हुए विद्यार्थियों को नशामुक्ति हेतु जागरूक किया गया।