कबीरधाम
गांव गांव शहर शहर में पोला पर्व की धूम
गांव गांव शहर शहर में पोला पर्व की धूम
कवर्धा ; कबीरधाम जिले में गांवों और शहरों में पीला पर्व की धूम दिख रही है । बोड़ला जनपद अध्यक्ष बालका रामकिंकर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा और उपाध्यक्ष नंद श्रीवास ने जिले वासियों को पोला पर्व की बधाई दी ।