ग्राम मूडीयापारा एवं ग्राम भोन्दा में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को याद किया
सामाजिक सरसता दिवस के पखवाड़ा कार्यक्रम में गांव पहुंचकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी
ग्राम मूडीयापारा एवं ग्राम भोन्दा में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को याद किया
कवर्धा ; 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया । सामाजिक सरसता दिवस के पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज ग्राम मूडीयापारा एवं ग् ग्राम भोन्दा में बोड़ला जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे,, जनपद उपाध्यक्ष नंद श्रीवास , जनपद सदस्य नीतेश पात्रे ,राजा वर्मा ,मूकेश पात्रे, अर्जन यादव,भरत यादव एवं बीजेपी तठस्थ कर्मठ कार्यकर्ता बंधु ने भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की पूजा की ओर बोडला जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा जी ने बताया कि समाज में समानता न्याय और लोक अधिकारों के रक्षा हेतु उनके संघर्ष और योगदान को पूरा भारत स्मरण करता है। बाबा साहेब के विचारों के अनुरूप समस्त भारत के लिए समान संविधान के लक्ष्य पर हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं और शासन की योजनाओं का लाभ अच्छे से पहुंचे जिसके लिए पीएम मोदी और सीएम सायं और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के मार्गदर्शन में पूरा बीजेपी संगठन कार्य को ईमानदारी से कार्य कर रहा है । प्रत्येक व्यक्ति को सुंदर आवास मिले और शिक्षा अच्छी मिले ओर स्वास्थ्य इलाज अच्छे से जिस पर प्रमुखता से फोकस रखे हुए है ओर आदिवासी अंचलों ओर दूरस्थ अंचलों में विकास की दिशा दिख रही है । गांव गांव जाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी जारी ओर जिससे की केंद्र ओर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी ओर सभी व्यक्ति के द्वार तक पहुंचे जिसके लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है ।